46 मिनट पाकिस्तानी एयरस्पेस में रहा पीएम मोदी का विमान

Modi in plane

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 46 मिनट तक पाकिस्तानी एयरस्पेस में रहा। पोलैंड से दिल्ली लौटते वक्त मोदी के विमान ने पाकिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल किया। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।

पाक सिविल एविएशन अथॉरिटी से जुड़े सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी का विमान सुबह 1015 बजे पाकिस्तानी एयरस्पेस में दाखिल हुआ और 1101 बजे इसे छोड़ दिया। इस दौरान विमान 46 मिनट तक पाक एयरस्पेस में रहा। विमान ने चितराल के रास्ते पाकिस्तानी एयरस्पेस में प्रवेश किया और इस्लामाबाद, लाहौर के हवाई नियंत्रण क्षेत्रों से गुजरते हुए भारत के अमृतसर में प्रवेश किया।

एससीओ बैठक के लिए मोदी को आमंत्रित किया

पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक के लिए इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया है। बैठक 15-16 अक्तूबर को निर्धारित है। सूत्रों ने कहा कि पाक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य सदस्य देशों को एससीओ की बैठक के लिए इस्लामाबाद आने का निमंत्रण दिया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.