पीएम मोदी का ट्रंप को बधाई देने वाला पोस्ट वायरल, चंद घंटों में 10.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Pmmodi trump

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत के लिए डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी। पीएम मोदी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के साथ चार तस्वीरें शेयर की। खास बात यह है कि पीएम मोदी का पोस्ट सोशल मीडिया पर छा गया है।

कुछ ही घंटों में पीएम मोदी के इस पोस्ट को 10.6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जिसमें दोनों नेताओं की खास दोस्ती नजर आ रही है। पहली तस्वीर में पीएम मोदी और ट्रंप गले मिलते दिखाई दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पोस्ट पर जो दूसरी फोटो शेयर की है, वो उस वक्त की है जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत दौर पर आए थे और पीएम मोदी खुद उनके स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।

तीसरी तस्वीर पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे की है। चौथी फोटो पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की साल 2019 में फ्रांस में हुए जी7 समिट की है। इन फोटो में पीएम मोदी और ट्रंप के बीच खास बॉन्डिंग दिखाई दे रही है।

पीएम मोदी ने ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, “मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलताओं की तरह ही, मैं भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने के लिए हमारे सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। आइए मिलकर अपने लोगों के कल्याण, वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए काम करें।”

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में समर्थकों को संबोधित करते हुए अपनी जीत का ऐलान किया। ट्रंप ने जीत को अमेरिका का ‘स्वर्ण युग’ बताया। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कहा, “यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने का अवसर देगी।”

ट्रंप ने अपने संबोधन में पत्नी मेलानिया को धन्यवाद देते हुए उन्हें फर्स्ट लेडी कहकर पुकारा। उन्होंने कहा, “मेलानिया ने बहुत अच्छा काम किय। वह लोगों की मदद करने के लिए बहुत मेहनत करती हैं।” उन्होंने अपने ‘अद्भुत बच्चों’ को भी धन्यवाद दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क को रिपब्लिकन पार्टी का “नया सितारा” बताया।

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक मस्क ने इस चुनाव में पूर्व राष्ट्रपति का खुलकर समर्थन किया था। ट्रंप ने उन्हें एक ‘अद्भुत’ व्यक्ति बताया।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.