औरंगाबाद में 2 मार्च को PM मोदी की रैली, 9 साल बाद होगा ये दूसरा दौरा

GridArt 20240228 140550764

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव द्वारा जन विश्वास यात्रा निकालने के साथ ही बिहार में चुनावी सभाओं की शुरुआत हो गई है. 2 मार्च को औरंगाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी जिला मुख्यालय पर एक विशाल रैली करने जा रहे हैं. यह रैली शहर के बगल से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जीटी रोड के बगल में रतनुआ ग्राम में हो रही है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन ने 20 एकड़ की जमीन में तैयारी शुरू कराई है, इसे लेकर भाजपा जिला इकाई भी सक्रिय है।

पीएम 9 साल पहले आए थे औरंगाबाद: नरेंद्र मोदी औरंगाबाद जिला मुख्यालय पर 2 मार्च को एक विशाल रैली करने जा रहे हैं, इसी दिन उनकी बेगूसराय में भी रैली है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री और एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम लगातार सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं. वहीं 9 साल पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी औरंगाबाद पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक चुनावी जन सभा को संबोधित किया था. औरंगाबाद में यह उनका दूसरा दौरा है. इधर प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन सभास्थल के निर्माण में जुट गई है।

“रैली कई मायनों में ऐतिहासिक होगी. यहां लाखों की संख्या में लोग प्रधानमंत्री मोदी को सुनने पहुंचेंगे. उसी हिसाब से सभा स्थल का चयन किया गया है.”-सतीश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष, बीजेपी

कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी: जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सभा स्थल पर भीड़ और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे जीटी रोड के बगल में रखा गया है. कार्यक्रम के बारे में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है. यह प्रधानमंत्री की सुरक्षा से लेकर रैली में आने वाले तमाम लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जा रहा है।

“यह कार्यक्रम रतनुआ ग्राम में 20 एकड़ की भूमि पर कराया जा रहा है, जिसकी प्रशासनिक तैयारी जारी है. लगातार सभास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं.”-श्रीकांत शास्त्री, जिलाधिकारी

 

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.