Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PM मोदी का INDIA पर तीखा हमला, ईस्ट इंडिया कंपनी से की तुलना; पढ़े पूरी रिपोर्ट

ByKumar Aditya

जुलाई 25, 2023
GridArt 20230725 115859462 scaled

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर विपक्षी गठबंधन पर तीखा प्रहार किया है. भारतीय जनता पार्टी की संसदीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, विपक्ष ने हमेशा विपक्ष में रहने का ही मन बना लिया है. दरअसल उन्होंने ये हमला संसद सत्र के दौरान मणिपुर हिंसा मामले पर विपक्ष की ओर से किए जा रहे लगातार हंगामे के चलते किया. पीएम मोदी ने कहा विपक्षी अलायंस की तुलना ईस्ट इंडिया कंपनी से भी की. जिसका मकसद था फूट डालो और शासन करो.

पीएम मोदी ने कहा कि, विपक्ष दलों को ये पता ही नहीं है उन्हें क्या चाहिए. कभी चर्चा के लिए कहते हैं, चर्चा के लिए हामी भरो तो दूसरे मुद्दों पर आ जाते हैं. विपक्ष का सिर्फ एक ही मकसद है कि संसद का सत्र किसी भी तरह बाधित हो. कोई भी प्रोग्रेसिव काम ना हो.

बिखरा और हताश है विपक्षः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में एक के बाद एक विपक्षी दलों पर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि, विपक्षी पूरी तरह बिखरा हुआ है. हर दल की अपनी समस्या और मुद्दे हैं. यही नहीं एक चेहरा भी उनके पास नहीं है और ना ही कोई ठोस नेतृत्व यही वजह है कि विपक्ष बिखरा होने के साथ-साथ हताश भी है.

विपक्ष का ये रवैया ही बताता है कि वे लंबे समय तक सत्ता में आने की इच्छा ही नहीं रखते हैं. उन्हें विपक्ष में ही रहना है.

INDIA नाम पर भी विपक्ष को घेरा

पीएम मोदी ने विपक्षी गठबंधन के नाम INDIA को लेकर भी घेरा. उन्होंने कहा कि गठबंधन का नाम INDIA रख लेने से कुछ नहीं होता. ये नाम तो ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी रखा था और इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया ही समाहित है, लेकिन इन्होंने भारत में और भारत के लिए क्या किया ये किसी से छिपा नहीं है.

15 अगस्त पर हर घर झंडा फहराने की योजना

प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान 15 अगस्त का एजेंडा भी साफ किया. उन्होंने आजादी के जश्न के दौरान हर घर तिरंगा फहराने की अभियान को लेकर जानकारी भी दी. बैठक में पीएम मोदी के अलावा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *