पीएम नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट बैठक में राम मंदिर को लेकर मंत्रियों को दी सलाह, ‘अभी मत जाइए अयोध्या’

Narendra Modi Amit Shah e1706102137163

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट में शामिल अपने सहयोगियों से कम से कम मार्च तक अयोध्या में राम मंदिर का दौरा न करने की अपील की है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि बुधवार (24 जनवरी) की कैबिनेट बैठक में पीएम ने अपने सभी कैबिनेट सहयोगियों को फिलहाल अयोध्या राम मंदिर का दौरा करने से परहेज करने की सलाह दी है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि पीएम ने सुझाव दिया कि भारी भीड़ और प्रोटोकॉल वाले वीआईपी के कारण जनता को होने वाली असुविधा को रोकने के लिए, केंद्रीय मंत्रियों को मार्च में अयोध्या जाने की अपनी यात्रा की योजना बनानी चाहिए.

5 लाख श्रद्धालुओं ने किए रामलला दर्शन
मंगलवार ( 23 जनवरी) को जब मंदिर जनता के लिए खुला तो करीब 5 लाख श्रद्धालुओं ने रामलला दर्शन किए. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि अधिकारियों को अराजकता से बचने के लिए अयोध्या की ओर जाने वाली बसों को अस्थायी रूप से वापस भेजना पड़ा.

सीएम योगी ने की समीक्षा
गौरतलब है कि अयोध्या जाने वाले लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने वीआईपी से यात्रा की जानकारी पहले से देने को कहा है. इससे पहसे सीएम ने अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को मैनेज करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की. इसके लिए उन्होंने लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक की.

वीआईपी श्रद्धालुओं को सीएम योगी ने दी सलाह
इतना ही नहीं उन्होंने मंदिर जाने की योजना बना रहे वीआईपी श्रद्धालुओं को सलाह दी कि वह अयोध्या जाने से पहले अधिकारियों को सूचित करें. एक आधिकारिक बयान के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने वीआईपी को सलाह दी कि वे अपनी यात्राओं का कार्यक्रम तय करने से एक सप्ताह पहले राज्य सरकार या श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सूचित करें.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.