Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मन की बात कार्यक्रम में PM नरेंद्र मोदी की लोगों से अपील, ‘त्योहारों के मौसम में मेड इन इंडिया प्रोडक्ट ही खरीदें’

ByRajkumar Raju

सितम्बर 30, 2024
Narendra Modi 1 jpg

PM मोदी ने कहा, ”मन की बात’ की हमारी इस यात्रा को 10 साल पूरे हो रहे हैं. 10 साल पहले ‘मन की बात’ का प्रारंभ 3 अक्टूबर को विजयादशमी के दिन हुआ था और ये कितना पवित्र संयोग है, कि इस साल 3 अक्टूबर को जब ‘मन की बात’ के 10 वर्ष पूरे होंगे, तब नवरात्रि का पहला दिन होगा.

‘मन की बात के श्रोता ही असली सूत्रधार’

PM मोदी ने कहा, ‘मन की बात की इस लंबी यात्रा के कई ऐसे पड़ाव हैं, जिन्हें मैं कभी भूल नहीं सकता. ‘मन की बात’ के करोड़ों श्रोता हमारी इस यात्रा के ऐसे साथी हैं, जिनका मुझे निरंतर सहयोग मिलता रहा. देश के कोने-कोने से उन्होंने जानकारियां उपलब्ध कराई. ‘मन की बात’ के श्रोता ही इस कार्यक्रम के असली सूत्रधार हैं.

Make In India को लेकर PM मोदी ने कही ये बात

PM मोदी ने कहा, “इस महीने एक और महत्वपूर्ण अभियान के 10 साल पूरे हुए हैं. इस अभियान की सफलता में देश के बड़े उद्योगों से लेकर छोटे दुकानदारों तक का योगदान शामिल है. मैं बात कर रहा हूं ‘Make In India’ की. आज मुझे ये देखकर बहुत खुशी मिलती है कि गरीब, मध्यम वर्ग और MSMEs को इस अभियान से बहुत फायदा मिल रहा है.

उन्होंने आगे कहा, “त्योहारों के इस मौसम में आप फिर से अपना पुराना संकल्प भी जरूर दोहराइए. कुछ भी खरीदेंगे, वो Made In India ही होना चाहिए, कुछ भी गिफ्ट देंगे, वो भी, Made In India ही होना चाहिए.”