साउथ के सुपरस्टार के घर शादी में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, वर-वधू को पहले जयमाला, फिर दिया आशीर्वाद

17 01 2024 pmmodi 2363148317 01 2024 pmmodi 23631483

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय केरल दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार की देर शाम केरल पहुंचे थे। बुधवार को पीएम मोदी ने त्रिशूर के गुरुवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद प्रधानमंत्री अभिनेता और नेता सुरेश गोपी की बेटी की शादी में शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया। सुपरस्टार की बेटी की शादी में पीएम मोदी का खास अंदाज देखने को मिला।

PMModi(17)PMModi(17)

पीएम मोदी ने बुधवार को सुबह त्रिशूर के गुरुवयूर श्री कृष्णस्वामी मंदिर में अभिनेता और भाजपा नेता सुरेश गोपी की बेटी के विवाह समारोह में हिस्सा लिया। पीएम करीब 25 मिनट तक यहां रुके रहे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विधिवत शादी की परंपरा में हिस्सा लिया। बीजेपी नेता गोपी सुरेश की बेटी भाग्य सुरेश और वरण श्रेयस को प्रधानमंत्री ने वरणमाल्यम प्रदान किया। इस शादी समारोह में फिल्म जगत की कई हस्तियों ने भी हिस्सा लिया।

PMModi(20)PMModi(20)

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp