NationalTOP NEWSTrending

अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, न्यूली वेड कपल ने छुए पैर

पीएम नरेंद्र मोदी मुंबई में हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ‘शुभ आशीर्वाद’ का वो हिस्सा बनें. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने कपल को आशीर्वाद दिया और बातचीत की. नीता अंबानी ने शादी के समारोह को लेकर पीएम मोदी को सारी डिटेल्स बताईं.

अनंत-राधिका के शुभ आशीर्वाद समारोह में पहुंचे यूनाइटेड किंगडम के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन. पत्नी और बच्चों के साथ वो अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के लिए आए हैं. ब्लू आउटफिट में शाहरुख खान पूरे परिवार के साथ पहुंचे. गौरी खान ने मल्टीकलर बनारसी लहंगा पहना था. हैवी वर्क ब्लाउज और दुपट्टा कैरी किया था.

वहीं, सुहाना खान ने सिल्वर ऑफ शोल्डर लहंगा पहना था. अमंत अंबानी और राधिका मर्चेंट से सभी लोग एक-एक करके मिल रहे हैं. उन्हें आशीर्वाद दे रहे हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, अनंत-राधिका से मिले. साथ में डिप्टी मुख्यमंत्री पवन कल्याण भी नजर आए. मुकेश अंबानी से हाथ मिलाते दिखे.

अनंत अंबानी और राधिका अंबानी की शुभ आर्शीवाद समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने की शिरकत. अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद, 46th शंकराचार्य ऑफ ज्योतिरमठ पहुंचे. नीता अंबानी ने आरती उतारकर इनका स्वागत किया. साथ ही पीछे मुकेश अंबानी होथ जोड़कर खड़े नजर आए. ऐश्वर्या ने अनंत-राधिका की आशीर्वाद सेरेमनी में काफी अलग पहना. मल्टीकलर थ्रेड वर्क वाले अनारकली में चार चांद लगाए. वहीं, आराध्या ने बेबी पिंक कलर का लहंगा पहना था. काफी खूबसूरत लग रही थीं.

चिराग पासवान अपनी मम्मी रीना पासवान के साथ अनंत-राधिका के आशीर्वाद सेरेमनी में पहुंचे. ब्लैक जोधपुरी कुर्ते पायजामे में काफी हैंडसम लग रहे थे. वहीं मम्मी रीना ने पिंक सिल्वर कलर का लहंगा पहना था. अनंत-राधिका के ‘शुभ आशीर्वाद’ में रामदेव बाबा भी पहुंचे. अपने साधारण कपड़ों में वो नजर आए.

एंट्री पर हर किसी ने इनका भी हाथ जोड़कर स्वागत किया. अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने के लिए राजनेता कमल नाथ भी मुंबई पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है. हाथ जोड़कर हर कोई उनका स्वागत कर रहा है. टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा रेड लहंगे में अनंत-राधिका को आशीर्वाद देने पहुंचीं. इनके साथ क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी फैमिली के साथ सेरेमनी में शामिल हुए.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी