पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को दी बधाई, कहा…भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है
भारत ने T20 World Cup जीत लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दिलचस्प फाइनल मुकाबले में 7 रनों से हरा दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि देश के लिए यह महान गौरव का क्षण है.
T20 World Cup में भारतीय टीम के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा, ‘चैंपियंस…हमारी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप को अपने ही अंदाज में अपने नाम किया है. उसे अपने घर लाया है. हमें इंडियन क्रिकेट टीम पर गर्व है. यह मैच ऐतिहासिक था.’
प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है. हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है.”
उन्होंने उस रोमांचक मैच को ऐतिहासिक बताया जिसमें भारत ने दृढ़ निश्चयी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि 140 करोड़ से अधिक भारतीय हमारे सभी क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहे हैं. नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उन्होंने मैदान में कप जीता है, और देश के हर गांवों और गलियों में करोड़ों भारतीयों का दिल जीता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है क्योंकि इसमें कई देशों की टीम ने हिस्सा लिया था.
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.