NationalPoliticsTrending

PM नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठे संस्करण का किया उद्घाटन, बोले- एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिख रही झलक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में 2029 यूथ ओलिंपिक और 2036 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।

पीएम मोदी ने एथलीटों को दी शुभकामनाएं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय खेलों के लिए यूथ गेम्स वर्ष 2024 की शुरुआत करने का शानदार तरीका है। मैं देश भर से चेन्नई आए सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। वे सभी एकसाथ मिलकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने खेलों की शुरुआत से पहले पारंपरिक मशाल को प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया संदेश

मोदी ने कहा कि तमिलनाडु की मेजबानी आपका दिल जीत लेगी। खेलो इंडिया गेम्स निश्चित रूप से खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करेगा और उन्हें जीवनभर चलने वाली दोस्ती बनाने में भी मदद करेगा। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में भारत का खेल उद्योग का आकार लगभग एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

भारत खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहाः अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, खेलो इंडिया योजना सात वर्ष पहले प्रधानमंत्री के दिमाग की उपज थी, जो जमीनी स्तर पर एक मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और सभी के लिए एक रूपरेखा बनाने की दृष्टि से शुरू की गई थी। खेलो इंडिया इतना सफल रहा है कि एशियाई खेल 2023 में जीते गए 41 पदक खेलो इंडिया गेम्स और खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण थे। यह भारत को एक महान खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित कर रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

मत्स्य पालन और जलीय कृषि में ड्रोन प्रौद्योगिकी के अनुप्रयोग और प्रदर्शन पर कार्यशाला आयोजित बिहार में बाढ़ राहत के लिए भारतीय वायु सेना ने संभाली कमान बिहार के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने रवाना हुए सीएम नीतीश पति की तारीफ सुन हसी नही रोक पाई पत्नी भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण CM नीतीश कुमार पहुंचे रोहतास