Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

PM नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स के छठे संस्करण का किया उद्घाटन, बोले- एक भारत, श्रेष्ठ भारत की दिख रही झलक

19 01 2024 pm modi khelo india 23633515

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार देश में 2029 यूथ ओलिंपिक और 2036 ओलिंपिक खेलों की मेजबानी प्राप्त करने का प्रयास कर रही है।

पीएम मोदी ने एथलीटों को दी शुभकामनाएं

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, भारतीय खेलों के लिए यूथ गेम्स वर्ष 2024 की शुरुआत करने का शानदार तरीका है। मैं देश भर से चेन्नई आए सभी एथलीटों और खेल प्रेमियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। वे सभी एकसाथ मिलकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत की सच्ची भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने खेलों की शुरुआत से पहले पारंपरिक मशाल को प्रज्ज्वलित किया। इस दौरान उनके साथ तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहे।

पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को दिया संदेश

मोदी ने कहा कि तमिलनाडु की मेजबानी आपका दिल जीत लेगी। खेलो इंडिया गेम्स निश्चित रूप से खिलाड़ियों को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्रदान करेगा और उन्हें जीवनभर चलने वाली दोस्ती बनाने में भी मदद करेगा। पीएम ने कहा कि आने वाले समय में भारत का खेल उद्योग का आकार लगभग एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

भारत खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित हो रहाः अनुराग ठाकुर

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, खेलो इंडिया योजना सात वर्ष पहले प्रधानमंत्री के दिमाग की उपज थी, जो जमीनी स्तर पर एक मजबूत खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और सभी के लिए एक रूपरेखा बनाने की दृष्टि से शुरू की गई थी। खेलो इंडिया इतना सफल रहा है कि एशियाई खेल 2023 में जीते गए 41 पदक खेलो इंडिया गेम्स और खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण थे। यह भारत को एक महान खेल राष्ट्र के रूप में स्थापित कर रहा है।


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading