पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा पहुंचे और शोभन में बिहार के दूसरे एम्स की आधारशिला रखी है. साथ ही दरभंगा बाइपास स्टेशन और झंझारपुर से लौकहा रेल लाइन के उद्घाटन किए. इससे उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा मिलेगा. इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में दूसरे एम्स के निर्माण से लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.
प्रधानमंत्री ने किया दरभंगा एम्स का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर दिया है. साथ ही पीएम मोदी ने रेलवे और सड़क की कई परियोजनाओं की आधारशिला भी रखीं.
‘दरभंगा AIIMS को लेकर दिक्कत हुई’
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में आगे कहा कि शुरुआत में दरभंगा एम्स को लेकर काफी दिक्कतें हुई. दरभंगा मेडिकल कॉलेज को एम्स में बदलने की बात कही गई. डीएमसीएच में एम्स बनना संभव नहीं था. बाद में शोभन में एम्स का प्रस्ताव आया. लेकिन अब इसे स्वीकार कर लिया गया. राज्य सरकार रास्ता उपलब्ध करवा रही है. एम्स बनने से दरभंगा शहर का भी विस्तार होगा.
वाजपेयी कार्यकाल में मिला था पहला AIIMS
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एम्स के बनने से बिहार के लोगों को सुविधा होगी. नीतीश ने कहा कि साल 2003 में अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में बिहार को पटना एम्स की सौगात मिली थी. पटना एम्स बनने से लोगों को काफी राहत मिली. दूसरी बार पीएम मोदी की सरकार बनी तो साल 2015 में दूसरे एम्स निर्माण की पहल शुरू हुई. उस समय के वित्त मंत्री से हमने मुलाकात की थी.
मखाना की माला से PM मोदी का स्वागत
दरभंगा पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर मखाना की माला पहनाकर उनका स्वागत हुआ.
दरभंगा एम्स का शिलान्यास
दरभंगा में देश के दूसरे बड़े एम्स का शिलान्यास सह भूमिपूजन किया गया. HSCC को 36 महीने में इसका निर्माण करने को कहा गया है. इसके निर्माण से पूरे उत्तर बिहार सहित परोशी देश नेपाल सहित सीमांचल के लोगों को इसका भारी सुविधा स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिलेगी.
नीतीश रहे मौजूद
कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे. बिहार के राज्यपाल के साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जयप्रकाश नड्डा, अश्विनी वैष्णव, हरदीप सिंह पुरी जीतन राम मांझी चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा और बिहार कोट के सभी केंद्रीय मंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री बिहार के कई मंत्री और सांसद मौजूद रहे.
मिथिलांचल-सीमांचल बिहार के अन्य क्षेत्रों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री के विकास परियोजनाओं से जहां दरभंगा एम्स से दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सुपौल ,सहरसा और सीतामढ़ी लोगों को आधुनिक इलाज की सुविधा होगी. वहीं 18 रेलवे स्टेशनों पर जन औषधि केदो से 50 से 90% तक सस्ती है और अच्छी दवाइयां भी मिलेगी.
13 राष्ट्रीय राजमार्ग का होगा निर्माण
13 राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण से अररिया, किशनगंज, दरभंगा, समस्तीपुर, बांका, गया, जहानाबाद, सारण, कटिहार, वैशाली और आसपास के क्षेत्र में आवागमन की सुविधा लोगों को उपलब्ध होगी. इसी तरह अन्य योजनाओं से भी मिथिलांचल, सीमांचल और बिहार के अन्य क्षेत्रों का कायाकल्प होगा और लोगों को कई तरह की सुविधा उपलब्ध होगी.