NationalPoliticsTrendingViral News

उपराष्ट्रपति के कक्ष में ललन सिंह को बगल में बैठाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने की मुलाकात, सियासी अटकलों पर विराम

Google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को अपने बगल में एक ही सोफे में बैठकर सबसे बड़ी सियासी मुलाकात की है. केंद्र में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की एकजुटता को बार बार दिखा रहे हैं. संसद सत्र में भी यह देखने को मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए नेताओं ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की तो इस दौरान जदयू और भाजपा के रिश्तों की प्रगाढ़ता देखने को मिली. राज्य सभा का सत्रावसान होने के पश्चात उपराष्ट्रपति के कक्ष में शिष्टाचार मुलाक़ात की गई. इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ही सोफे पर जदयू के ललन सिंह बैठे दिखे.

दरअसल, केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी एनडीए सरकार में जदयू कोटे से दो सांसदों को मंत्री बनाया गया है. ललन सिंह को केन्द्रीय मंत्री जबकि रामनाथ ठाकुर को राज्य मंत्री बनाया गया था. इस बीच यह चर्चा भी हुई कि जदयू को जिन विभागों को दिया गया है उससे पार्टी असंतुष्ट है.

बाद में इस पर ललन सिंह ने खुद सफाई दी थी कि यह भ्रामक बातें हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश ने भी साफ किया था कि ललन सिंह और रामनाथ ठाकुर दोनों को जो विभाग मिले हैं उसे लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं है. वहीं संसद सत्र के दौरान भी ललन सिंह ने सरकार का जोरदार तरीके से पक्ष रखते हुए विपक्ष को आड़े हाथों लिया था.

अब ललन सिंह के पीएम मोदी के बगल में बैठी हुई तस्वीर आने से एक बार फिर उन अफवाहों पर विराम लगा है जिसमें जदयू और भाजपा के रिश्तों पर अटकलबाजी लग रही थी. दोनों दलों ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि उनके बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है. यहां तक कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी पहले ही कह चुके हैं कि 2025 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा. अब पीएम मोदी के बगल में ललन सिंह के बैठे होने की तस्वीर आने से दोनों दलों के मजबूत रिश्तों की एक और झलक दिखी है.

गौरतलब है कि 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र 2 जुलाई को सम्पन्न हुआ. वहीं राज्यसभा का सत्रावसान बुधवार को हुआ. इसी के बाद पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ से मुलाकात की. यह एक शिष्टाचार मुलाक़ात रही. वहीं एक अन्य तस्वीर में पीएम मोदी एनडीए के अन्य नेताओं के साथ बैठे दिख रहे हैं.

 

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण