प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर पहुंच गए हैं. भागलपुर के कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान व कई अन्य बड़े नेता शामिल हैं. प्रधानमंत्री पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरे, इसके बाद हेलिकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे. इसके बाद वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ खुली जीप पर सवार होकर सभा स्थल पर पहुंचे. जहां पीएम किसान सम्मान समारोह का आयोजन किय़ा गया है.
भागलपुर में प्रधानमंत्री देश के किसानों को बड़ी सौगात दे रहे हैं.वे पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की सौगात देंगे. साथ ही बिहार की कई योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा विधानसभा चुनाव 2025 को जोड़कर देखा जा रहा है. नए साल में प्रधानमंत्री का पहला बिहार दौरा है.