NationalPoliticsTrending

PM नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल से लिया आशीर्वाद

Google news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह और एचडी देवगौड़ा को फोन करके तीसरे कार्यकाल के लिए आशीर्वाद मांगा है। मोदी सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है। मनोहरलाल खट्टर और अश्विनी वैष्णव को दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं रक्षा मंत्रालय राजनाथ सिंह के पास, गृह अमित शाह, विदेश एस जयशंकर और वित्त मंत्रालय निर्मला सीतारमण के पास ही रहेगा। चिराग पासवान को खेल मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय के अलावा एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।

इससे पहले नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। रविवार शाम आयोजित कार्यक्रम में उनके साथ कार्यक्रम में 71 अन्य मंत्रियों ने भी पद की शपथ ली थी। पीएम ने साउथ ब्लॉक पहुंचकर लगातार पीएम पद का कार्यभार संभाला। प्रधानमंत्री पद संभालते ही पीएम मोदी ने पहला साइन किसान सम्मान निधी की फाइल पर किया । पीएम ने कहा कि हमारी सरकार लगातार किसानों के लिए काम करती रही है। हम लगातार किसान और खेती के कल्याण के लिए काम करते रहेंगे।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण