’27 जनवरी को चंपारण से पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे चुनावी आगाज’, एक्सप्रेस वे और कई परियोजनाओं का भी करेंगे उद्घाटन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को बिहार आने वाले हैं. पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं से 2024 के चुनावी शंखनाद करेंगे. चुनाव की बिगुल चंपारण की धरती से पीएम नरेंद्र मोदी फूंकेंगे. पीएम के आगमन के साथ-साथ चंपारण को हजारों करोड़ की सौगात भी मिलने वाली है।
पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा
27 जनवरी को पूर्वी चंपारण के जिले के सुगौली में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और चंपारण को हजारों करोड़ों की सौगात देंगे. बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल ने बताया कि ”प्रधानमंत्री 27 जनवरी को उनके लोकसभा क्षेत्र सुगौली में आ रहे हैं. यहां से वे छपरा बहास के इंडियन ऑयल का उद्घाटन करेंगे.”
चंपारण में करेंगे कई कार्यक्रमों का उद्घाटन
भारत सरकार का प्रोजेक्ट बेतिया-पटना एक्सप्रेस-वे व बेतिया बाई पास का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा बेतिया और रक्सौल अमृत भारत रेलवे स्टेशन का भी पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. इतना ही नहीं पीएम उत्तर बिहार की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।
”बेतिया पटना एक्सप्रेस-वे बनने से चंपारणवासियों को काफी लाभ मिलेगा. यहां से पटना की दूरी ढाई घंटे से भी कम समय में पूरी हो सकेगी. ये बड़े हर्ष की बात है कि पीएम यहां से चुनावी सभा का भी आगाज करेंगे. पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सबको आमंत्रित किया जाता है.”- डॉ संजय जायसवाल, सांसद
2 महीने में बीजेपी की 10 से अधिक रैली
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का जनवरी व फरवरी में बिहार दौरा पहले से ही तय है. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अगले दो महीनों यानी जनवरी और फरवरी में 10 से अधिक रैली और जनसभाएं करने वाली हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे. पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.