East ChamparanBiharNationalPoliticsTrending

पांचवीं बार पूर्वी चंपारण की धरती पर पीएम नरेंद्र मोदी रखेंगे कदम, 21 मई को आ रहे मोतिहारी

Google news

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 21 मई को मोतिहारी आ रहे हैं। मोतिहारी के गांधी मैदान में चुनावी जनसभा को वह संबोधित करेंगे और बीजेपी प्रत्याशी राधामोहन सिंह को जिताने की अपील करेंगे। नरेंद्र मोदी पांचवीं बार पूर्वी चंपारण की धरती पर आ रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर बीजेपी दफ्तर में एक बैठक हुई। जिसमें बीजेपी के तमाम नेता, कार्यकर्ता और एनडीए प्रत्याशी राधामोहन सिंह मौजूद रहे। वही वैश्य समाज के विधायक और नेता भी मौजूद थे। राधामोहन सिंह ने दावा किया कि इस बार दो लाख से ज्यादा लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुनने मोतिहारी के गांधी मैदान में पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी पांचवीं बार पूर्वी चंपारण की धरती पर आ रहे हैं। उनका बापू की कर्मभूमि से विशेष लगाव है। इसलिए तमाम लोग काफी उत्साहित हैं।

21 मई की सुबह 9:00 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन मोतिहारी में होगा। जिसके बाद चुनावी रैली को वह संबोधित करेंगे। अतिपिछड़ा कल्याण मंत्री हरि सहनी ने कहा कि पूरे विश्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डंका बज रहा है और नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर हम सभी काफी खुश हैं। नरेंद्र मोदी भारत के आधुनिक भारत के रचयिता हैं और उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ता और नेता काफी उत्साहित हैं।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण