ओड़िसा में पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली, कहा- प्रभु जगन्नाथ की धरती पर आशीर्वाद लेने आया हूं

GridArt 20240506 110831627

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 7 मई को तीसरे चरण के लिए वोटिंग की जाएगी। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा पहुंचे हैं। यहां गंजम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि “कल मैं प्रभु राम की नगरी अयोध्या में था वहां मैंने अयोध्या दर्शन किए आज मैं प्रभु जगन्नाथ की धरती पर हूं और आशीर्वाद लेने आया हूं।” पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है, यहां सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से हमारी सभी घोषणाओं पर अमल करेंगे।” प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा में दो यज्ञ एक साथ हो रहे हैं। पहला भारत में मजबूत सरकार बनाने का और दूसरा राज्य में भाजपा नीत मजबूत सरकार बनाने की।

क्या बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चार जून को बीजेडी सरकार की एक्सपाइरी डेट लिखी हुई है। आज छ: मई है और छ: जून को भाजपा के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा, 10 जून को भुवनेश्वर में भाजपा पार्टी के मुख्यमंत्री पद का शपथ समारोह होगा। उन्होंने इस दौरान क हा कि आज ओडिशा भाजपा को बहुत बधाई देता हूं। ओडिशा भाजपा ने ओडिशा की आकांक्षाओं को, यहां के युवा सपनों को ध्यान में रखते हुए, यबां की बहनों-बेटियों के सामर्थ्य को ध्यान में रखते हुए बहुत ही विजनरी संकल्प पत्र जारी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है वो पूरा करने में विश्वास रखती है। सरकार बनने के बाद हम पूरी शक्ति से घोषणापत्र में शामिल वादों पर अमल करने का काम करेंगे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts