प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं. PM 21 मई को सिवान और मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके पहले प्रधानमंत्री दिवंगत वरिष्ठ नेता सुशील मोदी के पटना स्थित आवास पर जाकर परिजनों से मुलाकात भी करेंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा अपने स्तर से तैयारी में जुटी है.
बिप्रसे के 10 अफसरों को किया गया प्रतिनियुक्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारी की जा रही है. सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों को सिवान समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया है. ये सभी अफसर पीएम मोदी के सिवान परिभ्रणण के दौरान सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे.
इन सभी को 19 मई से लेकर 21 मई तक सिवान समाहरणालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. गोपालगंज के अपर समाहर्ता राधाकांत और जिला भू अर्जन पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह की भी ड्यूटी लगी है. इसके अलावे अमरेश कुमार, यशवंत कुमार, ऋषव राज, मृत्युंजय कुमार, विद्यानाथ पासवान, सौरव आलोक, संजीव कुमार कापर और पवन कुमार मंडल को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.