25 मई को काराकाट आएंगे PM, बोले उपेंद्र कुशवाहा- ‘पीएम मोदी से बड़ा कोई स्टार है क्या’

GridArt 20240521 204008943GridArt 20240521 204008943

रोहतास: बिहार के हॉट सीट काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह पर तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दुनिया का सबसे बड़ा स्टार बताया है. साथ ही कहा है कि बिहार और भारत तो क्या? पूरे संसार में सबसे बड़ा कोई हीरो और स्टार है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. देश ही नहीं दुनिया के कौने-कौने में उनके व्यक्तित्व का जलवा है और 4 जून को आने वाला परिणाम इसे साबित कर देगा।

‘मोदी से बड़ा कोई हीरो है क्या’: दअरसल, काराकाट के डेहरी में जनसंपर्क अभियान के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा से जब सवाल किया गया कि क्या यहां एनडीए भी स्टार कैंपेनर को मैदान में उतारेगी तो उन्होंने भले ही पवन सिंह का नाम नहीं लिया लेकिन कहा कि पूरे बिहार की बात छोड़िए, हम देश की बात करे तो पीएम नरेंद्र मोदी से बड़ा कोई हीरो है क्या?

25 मई को आ रहे पीएम: उन्होंने कहा कि एनडीए को स्टार कैंपेनर की कोई जरूरत नहीं है. वहीं, उन्होंने कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को डेहरी के सुअरा हवाई अड्डे पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साहित भाजपा के कई दिग्गजों का भी काराकाट में आगमन होगा. 4 जून को आने वाला नतीजा देखने वाला होगा।

‘अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री’: बता दें कि 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काराकाट के सुअरा में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के अब तक के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री हैं. हर कोई उनकी एक झलक पाना चाहता है. ऐसे में वे 25 मई को काराकाट आ रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्हें चौतरफा सपोर्ट मिल रहा है, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण 4 जून को देखने को मिलेगा।

पवन सिंह ने झोंकी ताकत: गौरतलब हो कि बिहार के काराकाट हॉट सीट से निर्दलीय प्रत्याशी तथा भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां आगामी 1 जून को मतदान होना है, ऐसे में भोजपुरी की मशहूर गायिका अनुपमा यादव तथा उनकी पत्नी ज्योति सिंह काराकाट के विभिन्न इलाके में घरों में जा जाकर पावर स्टार पवन सिंह के लिए वोट मांग रही है. बताया जा रहा है कि पवन सिंह के स्टार कैम्पिनिंग से एनडीए की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

“काराकाट में लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है. बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए जीत का परचम लहराएगी. किसी से कोई टक्कर नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बड़ा स्टार और हीरो इस दुनिया में कोई नहीं है. उनके सामने हर कोई फीका है.” – उपेंद्र कुशवाहा, एनडीए प्रत्याशी, काराकाट

Sumit ZaaDav: Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.
whatsapp