प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर दौरे को लेकर चार जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। पीएम हवाई मार्ग से पूर्णिया पहुंचेंगे और वहां से एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से भागलपुर आएंगे। अगर उस दौरान मौसम ने मिजाज बदला और किसी कारण हवाई मार्ग प्रभावित हुआ तो सड़क मार्ग का भी विकल्प बनाए रखा गया है। पुलिस मुख्यालय ने इसको लेकर निर्देश दिया है।
भागलपुर, नवगछिया, कटिहार और पूर्णिया पुलिस अलर्ट पर अगर सड़क मार्ग से पीएम पूर्णिया से भागलपुर आते हैं तो इसकी तैयारी पहले से पूरी करने को कहा गया है। रूट पहले से तय करने का निर्देश है। ऐसे में भागलपुर के साथ ही कटिहार, पूर्णिया और नवगछिया पुलिस जिले को अलर्ट पर रखा गया है। सड़क मार्ग के इस्तेमाल करने की स्थिति में रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी।
तिलकामांझी से जेल रोड को किया जा रहा पैक
भागलपुर। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हवाई अड्डा परिसर के निकट कई सेफ हाउस बनाए जा रहे हैं। इनमें एक सिंचाई विभाग का डाक बंगला भी शामिल है। साथ ही तिलकामांझी स्थित एक निजी अस्पताल में कैथलैब की सुविधा होने के चलते इसे सुरक्षित रखा गया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से शुक्रवार को तिलकामांझी चौक से हवाई अड्डा मैदान गेट तक दोनों ओर बांस-बल्ली से घेरा जा रहा है। सिर्फ मुख्य सड़कों को छोड़ा गया है। जहां पुलिस वाले तैनात रहेंगे। उनकी अनुमति के बाद ही बाइक या पैदल जेल रोड पर आने की अनुमति दी जा सकेगी।
हेलीपैड के चारों तरफ रहेगी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
पीएम के भागलपुर दौरे को लेकर सुरक्षा को पूरी तरह से चाक-चौबंद रखने की तैयारी पूरी कर ली गई है। उनके आगमन को लेकर हवाई अड्डा में तैयार किए गए हेलीपैड के चारों तरफ कड़ी सुरक्षा रखने का निर्देश दिया गया है। हवाई अड्डा से मंच तक आने के पहले से तैयार रूट के अलावा एक वैकल्पिक रूट भी तैयार रखने को कहा गया है। जरूरत पड़ने पर उस रूट का इस्तेमाल किया जा सकेगा। हेलीपैड वाली जगह पर पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था करने को कहा गया है।
स्वागत के लिए समन्वय बनाए रखना जरूरी
प्रधानमंत्री के भागलपुर में सभा के दौरान सीएम भी मौजूद रहेंगे। ऐसे में पीएम के स्वागत के दौरान पीएम, सीएम और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के बीच सुचित समन्वय बनाए रखने को कहा गया है। उस दौरान वहां पर किसी प्रकार की संशय की स्थिति नहीं हो यह सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके अलावा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएम और सीएम के कारकेड का भी बेहतर तरीके से प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है।