प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। देशभर के किसानों को उसी दिन राशि मिलेगी। बिहार के 80 लाख किसानों के खाते में भी योजना की राशि जाएगी।
कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार शाम सर्किट हाउस में इस बात की जानकारी दी। बताया कि प्रधानमंत्री बिहार के किसानों के हित व भलाई संबंधी भी बातें करेंगे। कार्यक्रम भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में होगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश के राज्यपाल, दोनों उप मुख्यमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री समेत अन्य कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि देश का 85 मखाना उत्पादन बिहार में होता है। केंद्र ने बजट में मखाने की खेती के संबंध में जो सौगात दी है, वह बिहार के किसानों के हित में है। ग्रीन एयरपोर्ट, केसीसी सीमा राशि में वृद्धि आदि से भी किसानों को काफी फायदा होगा। बजट की प्रस्तुति के बाद पीएम पहली बार बिहार आ रहे हैं। कार्यक्रम में पीएम का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए भागलपुर और आसपास के जिलों के लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। मौके पर विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, ललन पासवान, जिलाध्यक्ष संतोष कुमार साह, प्रीति शेखर आदि भी थे।