दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा PMCH
पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के नेतृत्व में बिहार प्रगति पथ पर अग्रसर है।
अरविंद ने सोमवार को कहा कि पटना-आरा-सासाराम फोरलेन हाईवे को केन्द्र की मंजूरी मिली है, जिससे बिहार से यूपी-दिल्ली जाना बेहद आसान हो जाएगा। केन्द्र सरकार की मंजूरी से विकास को नई रफ्तार मिली है। उन्होंने कहा कि राजग की सरकार में 5,542 बेड की क्षमता के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) होगा।
अरविन्द ने कहा कि राजग सरकार गंगा और कोसी नदी पर छह जिलों में पांच पीपा पुल बनाएगी। पटना, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, मधेपुरा, खगड़िया और यूपी के बलिया की दियारे की बड़ी आबादी को इससे फायदा होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में अंत्योदय से राष्ट्रोदय के मंत्र के साथ बिहार के सर्वांगीण, सर्वस्पर्शी और समावेशी विकास के लिए समर्पित होकर काम कर रही है। राजग सरकार में बिहार विकास और जनकल्याण के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.