PMGSY के चरण 3 के तहत हिमाचल को सड़कों व पुलों के लिए 3204.91 करोड़ स्वीकृत

IMG 20240805 WA0004 jpg

केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना चरण तीन के तहत हिमाचल प्रदेश को 3204.91 करोड़ स्वीकृत किये गए हैं। इस धनराशि से राज्य में 299 सड़क परियोजनाएं तथा 22 पुलों का निर्माण होगा। केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने यह जानकारी सोमवार को राज्य सभा सांसद इन्दु बाला गोस्वामी द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी।

उन्होंने बताया कि प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत वर्ष 2022-23 के दौरान हिमाचल प्रदेश सरकार को 624.76 करोड़ रूपये की केन्द्रीय सहायता राशि जारी की गई।

कमलेश पासवान ने बताया कि केन्द्र सरकार ने प्रधानमन्त्री ग्रामीण सड़क योजना के हिमाचल प्रदेश के पहले और दूसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2024 और तीसरे चरण के अन्तर्गत शुरू की गई सड़क परियोजनाओं की समाप्ति की समय सीमा मार्च 2025 तय की गई है।

बता दें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित है, जिसे लागू करने की ज़िम्मेदारी ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं राज्य सरकारों को दी गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क परियोजना के तीसरे चरण के तहत देश भर में सड़कों का नेटवर्क स्थापित कर रिहायशी क्षेत्रों को ग्रामीण कृषि बाजारों, उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों तथा अस्‍पतालों को ग्रामीण क्षेत्रों की प्रमुख संपर्क सड़कों से जोड़ा जाएगा।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
Recent Posts