देवघर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायुसेना के विशेष विमान बिजनेस बोइंग जेट (बीबीजे) में तकनीकी खराब आ जाने के कारण शुक्रवार अपराह्न 3 घंटे 41 मिनट तक देवघर एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा। इस दौरान प्रधानमंत्री एसपीजी से घिरे विमान के अंदर ही बैठे रहे। टेक्निकल टीम विमान की गड़बड़ी दुरुस्त करने में घंटों जुटी रही, लेकिन सफलता नहीं मिली। अंतत: दिल्ली से वायुसेना का दूसरा विशेष विमान बिजनेस बोइंग जेट मंगाया गया और प्रधानमंत्री ने शाम 5:01 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार पूर्वाह्न 10:40 बजे दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचे थे।
जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेने जमुई गए थे मोदी
सीमावर्ती बिहार के जमुई में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस में भाग लेकर देवघर लौटे प्रधानमंत्री को विशेष विमान से दिल्ली लौटना था। लेकिन उसी क्रम में विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण दोपहर 1.20 से लेकर शाम 5:01 बजे तक प्रधानमंत्री देवघर एयरपोर्ट पर ही रुके रहे। विशेष विमान में तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटने में पीएम को विलंब हुआ। विमान में खराबी के बाद भारतीय वायुसेना का दूसरा विशेष विमान मंगाया गया।