पीएम का भागलपुर दौरा: देश के नौ करोड़ किसानों के खाते में जाएगी राशि

FB IMG 1739859725598FB IMG 1739859725598

भागलपुर हवाई अड्डा मैदान में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी परखने सोमवार को स्वास्थ्य सह कृषि मंत्री मंगल पांडेय और श्रम संसाधन सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह पहुंचे। दोनों ने अब तक की तैयारी की समीक्षा की। बैठक में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से मंत्रियों को बताया कि मंच और एयर स्ट्रिप का निर्माण, शौचालय का निर्माण, वाहन पार्किंग स्थल और पंडाल (हैंगर) का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर के 82 लाख किसान समेत देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में जारी करेंगे। इस दिन संपूर्ण देशवासियों की नजर भागलपुर पर रहेगी। यह भागलपुर वासियों और बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है। डीएम ने बताया कि मंच का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। लगभग 100 शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। 40 महिलाओं के लिए तथा 60 पुरुषों के लिए रहेगा। आठ स्थानों पर टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। प्रत्येक टैंकर से 8-8 नल जुड़ा रहेगा। हैंगर के उत्तर और दक्षिण में 150-150 फीट की दूरी पर व्यू कटर लगाया जाएगा। इस 150 फीट के बीच लोग रह सकते हैं।

वीवीआईपी के लिए पार्किंग स्थल हवाई अड्डा मैदान में ही 

उन्होंने कहा कि मीडिया और वीवीआईपी के लिए पश्चिम की ओर से (केंद्रीय कारा के समीप) से प्रवेश द्वार रहेगा। आम लोगों के लिए उससे आगे पूर्व में कई प्रवेश द्वार बनाए जा रहे हैं। साथ ही फ्रिस्किंग के लिए भी पर्याप्त संख्या में डीएफएमडी लगाया जाएगा। वाहनों की पार्किंग के लिए 27 स्थलों का चयन किया गया है। जहां 3,500 बड़ी बस और 7,500 छोटी चारपहिया गाड़ी लग सकती है। पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जाएगी।

● 19वीं किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में जारी करेंगे

● यह भागलपुर वासियों और बिहार वासियों के लिए गर्व की बात है

राज्यपाल, सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री भी होंगे मंच पर

मंगल पांडे ने कहा कि यह सरकारी कार्यक्रम है। सभी पदाधिकारी को अपने निर्धारित दायित्व का पूरी गंभीरता से निर्वहन करना होगा। इस कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खां और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी शामिल होंगे। समीक्षा बैठक में कृषि निदेशक नितिन नवीन, एसएसपी हृदय कांत सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हेलीपैड से मंच तक लाने की व्यवस्था आयुक्त ने जानी

प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार ने सोमवार को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल हवाई अड्डा मैदान का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम और एसएसपी ने सभी जानकारियों से अवगत कराया। डीएम ने नक्शे के माध्यम से आयुक्त को पीएम के हेलीपैड से लेकर मुख्य मंच लाने की व्यवस्था और मंच के निर्माण कार्य, हैंगर निर्माण कार्य सहित हेलीपैड, पेयजल स्थल, शौचालय, विभिन्न प्रवेश द्वार हैंगर में वीवीआईपी, मीडिया, महिला एवं किसानों के बैठने की व्यवस्था से अवगत कराया।

कृषि निदेशक ने कार्यक्रम स्थल का किया दौरा

24 फरवरी को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का मुआयना कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के साथ हवाई अड्डा परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर मंच निर्माण कार्य, हैंगर स्थापना एवं विभिन्न निर्माण कार्य का जायजा लिया। कृषि सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों को लेकर भी निदेशक ने प्रशासन की पूरी तैयारी की जानकारी ली।

मंत्रियों ने भी जर्मन हैंगर टेंट का निर्माण देखा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी का मुआयना करने बिहार के कृषि सह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तथा श्रम संसाधन विभाग सह प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने डीएम के साथ हवाई अड्डा परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर मंच निर्माण, हैंगर की स्थापना एवं विभिन्न निर्माण कार्यों का जायजा लिया। इस अवसर पर एसएसपी हृदय कांत, कृषि विभाग के निदेशक नितिन कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रशासन ने सांसद-विधायकों को किया आमंत्रित

डीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिले के तमाम माननीयों को आमंत्रित किया है। 24 फरवरी को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सांसद अजय मंडल, गिरिधारी यादव, एमएलसी एनके यादव, डॉ. संजीव कुमार सिंह, विजय सिंह, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, कुमार शैलेंद्र, ललन पासवान, पवन कुमार यादव, अजीत शर्मा, ललित नारायण मंडल और अली अशरफ सिद्दकी को पत्र भेजा गया है।

जिला अतिथि गृह में कृषि एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जिला प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को सर्किट हाउस में एनडीए के नेताओं के साथ पीएम दौरे को लेकर बैठक की।

इस दौरान सांसद अजय मंडल भी मौजूद रहे। मंडल अध्यक्ष सोमनाथ शर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूर ठाकुर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। कृषि मंत्री ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से लोगों को आमंत्रित किया जाए और शहर को झंडे और पोस्टरों से सजाया जाए। तोरण द्वार को फल, फूल और सब्जियों से सजाने का सुझाव दिया। कहा यह कार्यक्रम किसानों के सम्मान में आयोजित किया जा रहा है। बैठक में सांसद के अलावा विधान परिषद सदस्य डॉ. एन के यादव, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, एनडीए गठबंधन के सभी जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.
whatsapp