तख्त श्री पटना साहिब में PNB द्वारा भेंट की गई वातानुकूलित बस, संगत को मिलेगा काफी लाभ
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में संगत की सुविधा हेतु पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा सीएसआर के तहत वातानकुलित बस भेंट की गई। बैंक के चेयरमैन अतुल कुमार गोयल ने पहुंचकर बस की चाबी प्रबंधकों को भेंट की गई। तख्त पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह के द्वारा अरदास की गई एवं एडिशनल हेड ग्रंथी ज्ञानी दलीप सिंह के द्वारा सिरोपा भेंट किया गया।
तख्त साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने बताया कि प्रबन्धकों की डिमांड पर पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा सीएसआर के तहत वातानुकूलित बस तख्त साहिब में भेंट की गई, जिसका संगत को दर्शनों के लिए काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी विभिन्न बैंकों के द्वारा बस, जनरेटर एवं अन्य कई तरह का सामान सीएसआर के तहत तख्त साहिब को भेंट किया गया है और आने वाले दिनों में रिलायंस कंपनी के द्वारा भी एक बस तख्त साहिब को भेंट की जाने वाली है।
सः जगजोत सिंह सोही ने बताया कि आज बैंक के चेयरमैन अतुल कुमार गोयल अपनी पूरी टीम के साथ तख्त साहिब पहुंचे। लंगर प्रसाद ग्रहण करने के पश्चात तख्त साहिब में पहुंचकर गुरु महाराज के दर्शन किए, कीर्तन श्रवण किया। तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, उपाध्यक्ष गुरविन्दर सिंह, सचिव हरबंस सिंह, सदस्य महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लो, हरपाल सिंह जोहल, मीडीया प्रभारी सुदीप सिंह, दमनदीप सिंह रानू, सुपरीटेंडेट दलजीत सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह के द्वारा शॉल, स्मृति चिन्ह, कृपाण भेंट किया गया।
Discover more from Voice Of Bihar
Subscribe to get the latest posts sent to your email.