प्रत्येक वर्ष जुलाई माह के प्रथम तिथि को राष्ट्रीय डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है। अतः दिनांक 01 जुलाई 2023 को पंजाब नैशनल बेंक, मंडल कार्यालय, भागलपुर द्वारा ‘राष्ट्रीय डॉक्टर डे’ मनाया गया।
डॉक्टर्स डे” के इस विशेष अवसर पर पीएनबी के मंडल प्रमुख, प्रभाष चन्द्र लाल ने शहर के डाक्टरों जैसे डॉ हेमशंकर शर्मा, डॉ हिमाद्री शंकर, डॉ पवन कुमार,डॉ अजीज़ अहमद, डॉ पंकज मनस्वी, डॉ अमृता प्रीतम, डॉ सेतु छावरा, डॉ सुमित शंकर, डॉ अनुपमा सिन्हा, एवं पल्स हॉस्पिटल के विभिन्न डॉक्टरों को सम्मनित किया।
प्रभाष चन्द्र लाल जी ने डॉक्टरों के ईश्वर का दूसरा रूप बताया एवं पंजाब नैशनल बैंक के डॉक्टरों से संबंधित विभिन्न उत्पादों जैसे पीएनबी संजीवनी, पीएनबी डॉक्टर डीलाईट आदि से अवगत करवाया। इस अवसर पर पीएलपी प्रमुख राजेश कुमार सिन्हा, मंडल कार्यालय, भागलपुर से वरिष्ठ प्रबंधक राकेश रंजन, प्रबंधक प्रेम शंकर शर्मा एवं उप प्रबंधक राज कुमार सहित अन्य स्टाफ स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहें।