Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चीन में तबाही मचाने वाले निमोनिया ने भारत में दी दस्तक, AIIMS में मिले 7 मरीज; जानें लक्षण

GridArt 20231207 183505365 scaled

कोरोना वायरस के बाद चीन में फैलने वाले रहस्‍यमयी निमोनिया ने एक बार फिर लोगों के मन में दहशत पैदा कर दी है। माइकोप्‍लाज्‍मा निमोनिया को लेकर पूरी दुनिया चिंता बढ़ गई है। चीन में माइकोप्‍लाज्‍मा निमोनिया से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। इसे व्‍हाइट लंग सिंड्रोम या वॉकिंग निमोनिया भी कहा जा रहा है। हाल ही में इंटरनेशनल मेडिकल जर्नल लेंसेट ने एक रिपोर्ट में कहा है कि चाइनीज निमोनिया के केस भारत में भी मिले हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सितंबर 2022 से अप्रैल 2023 तक भारत में करीब 7 केस वॉकिंग निमोनिया के मिले हैं। यानि ये माइकोप्‍लाज्‍मा निमोनिया के केस थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये आंकड़े अलग-अलग सैंपलों की जांच करने के बाद सामने आए थे।

हालांकि इन खबरों के सामने आने के बाद भारत के स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि मीडिया में जो भी रिपोर्ट्स दिखाई जा रही हैं वो भ्रामक और गलत हैं। सरकार ने कहा है कि दिल्‍ली के एम्‍स में मिले बैक्‍टीरियल केसेज और चीन में फैलने वाले निमोनिया आउटब्रेक का कोई कनेक्शन नहीं है।

चीन में फैलने वाले निमोनिया के लक्षण

बात करें इस निमोनिया के लक्षणों की तो इसमें पीड़ित व्यक्ति को खांसी, बुखार, सीने में दर्द, सिर में दर्द और ठंड लगने जैसे लक्षण शामिल हैं। निमोनिया के लक्षणों में बलगम और सूखी खांसी, सांस लेने में दिक्कत, ठंड लगना और बुखार आना शामिल है। चीन में फैल रहे निमोनिया में बिना खांसी के तेज बुखार आ रहा है। पीड़ित व्यक्ति के फेफड़ों में सूजन की समस्या देखी जा रही है। ये वायरस बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा निशाना बना रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *