बिहार की हवा में घुलता जा रहा जहर, पूर्णिया में AQI 400 पार, जाने अन्य जिलों का हाल

bihar pollution

बिहार में बढ़ती ठंड के साथ-साथ राज्य की हवा भी खराब हो चुकी है. कई जिलों में प्रदूषण युक्त हवा चल रही हैं. बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण की रिपोर्ट के अनुसार, आज सुबह 7 बजे राजधानी पटना सहित प्रदेश के 14 जिलों की हवा में प्रदूषण का जहर फैला दिखाई दिया. इस प्रदूषण युक्त हवा की वजह से सांस लेने संबंधी बीमारियां होने लगी है. राज्य के 14 जिलों में सबसे अधिक पूर्णिया जिले की स्थिति ज्यादा खराब है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 419 दर्ज किया गया.

प्रदूषण विभाग के अनुसार 400 से ऊपर एक्यूआई वाले इलाकों में स्वस्थ व्यक्ति को भी सावधान रहने की जरूरत है. इन जिलों के लोगों को प्रदूषण से बचाव की उचित सलाह दी जाती है.

कटिहार में AQI पहुंचा 399
वहीं राजधानी पटना सहित 6 जिलों की हवा भी बहुत खराब है. राजधानी पटना में एक्यूआई 319 दर्ज किया गया. जो बहुत खराब स्थिति का माना जाता है. जबकि कटिहार में AQI 399, भागलपुर में AQI 368, सहरसा में AQI 360,अररिया में AQI 352 और छपरा में AQI 306 दर्ज किया गया. प्रदूषण विभाग ने इन जिलों में हार्ट और सांस की बीमारी वाले व्यक्तियों के अलावा बुजुर्गों के भी प्रदूषण से बचने की सलाह दी गई है. वही सात अन्य जिलों में भी हवा भी स्तर खराब दर्ज किया गया है. जो 200 से 300 के बीच AQI है.

इनमें सबसे अधिक आरा में AQI 299 दर्ज किया गया है. जबकि मोतिहारी में AQI 293, हाजीपुर में AQI 291, मुजफ्फरपुर में AQI 281, राजगीर में AQI 275, गया में AQI 260 और किशनगंज में AQI 259 दर्ज किया गया है.

ठंड का भी बढ़ता जा रहा है प्रकोप
प्रदूषण का अलावा बिहार में ठंड का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. सर्द हवाओं की वजह से सुबह और शाम के समय लोग ठंड से कपकपाने लगे है. हालांकि दोपहर में धूप लोगों को थोड़ी राहत जरूर दे रही है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस भागलपुर के सबौर में दर्ज किया गया.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.