वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली गांव में पार्टी के दौरान शराब में जहर मिलाकर पिलाने से दो युवकों की मौत हो गई। एक अन्य का इलाज पटना के मेदांता अस्पताल में चल रहा है। इस मामले में एक मृतक युवक शौर्य कुमार उर्फ छोटू के पिता ने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। 22 वर्षीय छोटू निजी कंपनी में टेक्नीशियन था।
छोटू के पिता बिपिन राय ने रोहित कुमार समेत पांच लोगों के विरुद्ध शराब में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिलाकर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया। कहा कि आरोपियों ने खाने पर बुलाया था। दूसरा मृतक लखनी गांव के सूदन राय के 31 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार है। छोटू के बहनोई गंगाब्रिज थाने के तेरसिया दीवानटोक निवासी 35 वर्षीय कमलेश कुमार का इलाज चल रहा है।बुधवार की शाम छोटू, कमलेश और सतीश ने गांव में ही मुर्गा पार्टी की थी। इस दौरान शराब में कुछ मिलाकर तीनों को पिला दिया गया। कुछ घंटों बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई तो हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में पटना रेफर किया गया।
पार्टी के लिए तीनों को फोन कर बुलाया। खाने-पीने की सामग्री में कुछ जहरीला पदार्थ मिला दिया गया। इलाज के दौरान पटना में दो युवकों की मौत हो चुकी है। तीसरे का इलाज चल रहा है।
-हरकिशोर राय, एसपी, वैशाली