POK को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान:हमारी बपौती है पीओके

20231225 065749

बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. अब पीओके को लेकर उनका एक बयान सुर्खियों में बना हुआ है. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत सरकार में इतनी हिम्मत है कि हम पीओके को वापस ले लेंगे, हमने भी पीओके को वापस लाने के लिए वोट डाला है.

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ”हम अपनी चीज़ नहीं मांगेंगे तो क्या दूसरे की चीज मांगेंगे. हमारी बपौती है पीओके. वर्तमान भारतीय सरकार के पास इतना दम है कि हम पीओके को वापस ले लेंगे. हमने भी पीओके को वापस लाने के लिए वोट डाला है. वर्तमान भारतीय प्रधानमंत्री के पास इतना सामर्थ्य है कि हम पीओके को वापस ले लेंगे. हम तो इतने मजबूत नहीं है, नहीं तो हम तो वहां ललकार करके ही पीओके ले लेंगे. भारतीय नागरिक होने के नाते हमारी भी मांग है कि जल्द ही पीओके वापस आए. हम अपने आरध्य बजरंगबली से भी कहेंगे कि जल्द पीओके भारत का हिस्सा बन जाए.”

धीरेंद्र शास्त्री सेना के लिए कराएंगे यज्ञ, शहीद के परिवारों से कराएंगे हवन

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वह बागेश्वर धाम में मार्च के महीने में यज्ञ कराएंगे. शास्त्री ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने गुजरात-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ की टीम से मुलाकात की. पंडित शास्त्री ने कहा कि जब हमने उनसे पूछा कि हमारे लिए कोई आदेश है तो उन्होंने कहा कि आप कुछ करना चाहते हैं तो आप हनुमान भक्त हैं तो हमारे लिए सामूहिक यज्ञ कीजिएगा. इसके बाद हमने वहीं पर प्रण लिया कि 1 मार्च से 8 मार्च के बीच बागेश्वर धाम पर यज्ञ किया जाएगा. भारतीय सेना के अमर जवानों शहीदों को समर्पित किया जाएगा. सेना समृद्ध बने और उनका परिवार सुरक्षित रहे उसके लिए यज्ञ कराया जाएगा. इस दौरान शहीद के परिवारों को बुलाकर यज्ञ हवन करवाया जाएगा.

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.