पुराने सिक्के बेचकर लखपति बनाने का देते झांसा, पुलिस ने 2 साइबर फ्रॉड के मामले में आरोपियों को किया गिरफ्तार

Cyber Fraud Alwar

राजस्थान के अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना पुलिस ने साइबर फ्रॉड के मामले में दो जनों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से चार मोबाइल बरामद किए गए हैं. इन आरोपियों को बंजरिका के जंगल में दबिश देकर पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत साइबर फ्रॉड प्रभावित स्थान में दबिश देकर 1 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 मोबाइल जब्त किए गए.

बगड़ तिराया पुलिस ने बताया कि सूचना पर ऑनलाइन ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को पकड़ा गया. इनसे पूछताछ की गई, तो अपने मोबाइल में सुमित कुमार नाम से फर्जी आईडी बना रखी थी. उसकी आईडी कार्ड और आधार कार्ड गूगल फोटो से डाउनलोड किए गए बताए गए. आरोपी लोगों को पुराने सिक्के बेचकर लखपति और करोड़पति बनने का झांसा देते थे.

इनकी फेसबुक आईडी को जब चेक किया गया, तो पता चला कि आरोपियों ने सिक्के खरीदने वाली फर्जी कंपनी के नाम से आईडी बना रखी थी. इसके साथ ही वे किसी नामी व्यक्ति की फोटो एडिट कर लगा देते थे. इसके साथ ही लुभावने वादों के श्लोगन लिखते थे, जिससे लोग झांसे में आ जाते.

इस तरह फंसाकर वे लोगों से पैसे ऐंठ लेते. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि बगड तिराहा थानाधिकारी उमाशंकर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी. कार्रवाई में अजरूदीन पुत्र ईस्माईल मेव, और आरिफ पुत्र अब्दुल मजीद खां मेव को गिरफ्तार किया गया.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.