गैंगरेप और हत्या के एक खौफनाक मामले में नवादा जिले की पुलिस ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है. शनिवार (30 दिसंबर) को नवादा के नगर थाने में डीएसपी अजय प्रसाद ने प्रेस वार्ता में इस मामले में जानकारी दी. 26 दिसंबर को नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा के पास एक बुजुर्ग महिला का शव मिला था. उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया था. महिला के प्राइवेट पार्ट पर भी हमला किया गया था.
हत्या करने के बाद सभी आरोपित फरार हो गए थे. अब इस पूरे मामले में ई रिक्शा संचालक सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपितों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है. गिरफ्तार किए गए आरोपितों में सुनील यादव, विपिन कुमार, पिंटू कुमार और निरंजन यादव शामिल हैं. ये सभी गोंदापुर क्षेत्र के रहने वाले हैं.
60 साल के आसपास थी महिला की उम्र
बताया जाता है कि इन लोगों ने ही महिला के साथ दुष्कर्म किया था. उसके बाद महिला के प्राइवेट पार्ट को चाकू से काटकर फेंक दिया था. इसके बाद महिला की गला रेतकर हत्या कर दी थी. महिला की उम्र 60 साल के आसपास थी.
26 दिसंबर को बरामद किया गया था महिला का शव
पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के खरीदी बीघा गांव के पास का था. 26 दिसंबर को एक महिला का शव मिला था. बुजुर्ग महिला गया जिले की रहने वाली थी. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. पति ने कहा था कि वह 25 दिसंबर को अपनी पत्नी को ससुराल लेकर आ रहा था. इस दौरान रास्ते में पत्नी को खड़ा करने के बाद मोबाइल रिचार्ज कराने चला गया था. आने पर पत्नी नहीं थी. खोजने के बाद भी पता नहीं चला था. अगले दिन मंगलवार को उसका शव खरीदी बीघा के बाजार में मिला था. अब इस पूरे मामले से पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है.