Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पुलिस के हत्थे चढ़े 50 हजार का इनामी समेत 5 कुख्यात बदमाश, भारी मात्रा में हथियार बरामद

ByLuv Kush

अप्रैल 13, 2025
IMG 3427

बिहार में नवादा जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 50 हजार रूपए के इनामी भीम महतो समेत पांच अपराधियों को भारी मात्रा में हथियार और कारतूस (Weapons and Cartridges Recovered) के साथ गिरफ्तार किया है।

55 कारतूस बरामद

नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने शनिवार को बताया कि जिले के पार्वती गांव के समीप पुलिस ने 50 हजार के ईनामी अपराधी भीम महतो समेत पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि सभी अपराधी पटना जिले के रहने हैं। सभी अपराधियों को एक वाहन से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच राइफल, एक पिस्तौल, छह मैगजीन और 55 कारतूस जब्त किया गया है।

धीमान ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में भीम कुमार के अलावा ज्ञान राज, सत्यम शेखर झा, सोनू कुमार, शैलेश सिंह शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पटना जिले के कई थानों में कई मुकदमा दर्ज है। ये लोग जमीन कब्जा, लूटपाट और डकैती का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि इन अपराधियों ने 27 जनवरी को शाहपुर हाट में मवेशी व्यापारी से 19 लाख लूट रुपये की लूट की थी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *