सहरसा में नाबालिग से गैंगरेप मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। केस दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई की गयी। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित SIT ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर इस कांड में शामिल अभियुक्त अजित कुमार को गिरफ्तार किया है।
अजित सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के कहरा के रहने वाले नागेश्वर यादव का बेटा है। जिसके पास से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो को बरामद किया गया है। जिसका रजिस्टेशन नं० – BR-19 V 6072 है। स्कॉर्पियों को छिपाकर रखा गया था। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बता दें कि पीड़िता और आरोपी एक हीं मोहल्ले का रहने वाले है। पीड़िता को बहला फुसलाकर गलत काम करने की बात प्रकाश में आयी थी।
बिहार के सहरसा में महापाप हुआ जहां चलती कार में 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया गया। बदमाशों ने कार के म्यूजिक सिस्टम का वॉल्यूम बढ़ा दिया और लड़की को जबरन हवस का शिकार बनाया। बदमाशों ने बीते 14 सितंबर को इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया।
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 16 सितंबर को केस दर्ज किया तब जाकर मामला सामने आया। पीड़िता ने दो लड़कों पर गैंगरेप का आरोप लगाया जिसके बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया। घटना के चौबीस घंटे के भीतर जांच टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया।