NationalTrending

एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी की 25 लाख इनामी पत्नी जया को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Google news

भाकपा माओवादी के सेंट्रल कमेटी मेंबर व एक करोड़ के इनामी नक्सली प्रयाग मांझी उर्फ विवेक की पत्नी जया दी उर्फ चिंता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि धनबाद में गिरफ्तार करने के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान और डुमरी इंस्पेक्टर मनोज कुमार उसे कड़ी सुरक्षा के बीच गिरिडीह लेकर पहुंचे, जहां उसे  कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

गिरिडीह में एक करोड़ के इनामी नक्सली की पत्नी गिरफ्तार

बताया जाता है कि गिरिडीह पुलिस गिरफ्तारी के बाद जया उर्फ चिंता को रिमांड पर लेने का प्रयास करेगी। क्योंकि जया भाकपा माओवादी सेंट्रल कमिटी के मेंबर प्रयाग उर्फ विवेक की पत्नी है। वहीं यह पूर्व में भाकपा माओवादी संगठन में स्पेशल एरिया मेंबर( जैक सदस्य) भी रह चुकी थी। जब वह जैक सदस्य थी, तब उस पर 25 लाख का इनाम भी था। लेकिन अब इस पर इनाम है या नहीं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

वहीं इसके ऊपर पहले से कई मुकदमे चल रहे हैं। झारखंड की पुलिस लंबे समय से जया की तलाश कर रही थी, लेकिन अब वह गिरफ्तार हो चुकी है तो पुलिस को उससे संगठन से जुडे़ राज भी मिल सकते हैं। बताया जाता है कि जया दी उर्फ चिंता बीमार है और इलाज के लिए वह धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती थी, जहां से पुलिस ने उसे अपने गिरफ्त में लिया है।

इसके बाद गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने साइबर डीएसपी आबिद खान को जया उर्फ चिंता को गिरफ्तार करके गिरिडीह लाने के लिए भेजा और उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

भागलपुर में खुला पटना का फैमस चिका लिट्टी स्पैम कॉल : दूरसंचार कंपनियों ने 50 संस्थाओं को बैन किया, 2.75 लाख कनेक्शन काटे भागलपुर : युवक का अवैध हथियार लहराते फोटो वायरल भागलपुर में पार्षद नंदिकेश ने तुड़वाया वर्षों से बंद पड़े शौचालय का ताला ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से स्कूल परिसर में किया पौधारोपण