बड़ी अपराध के लिए जुटे नौ बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कई हथियार और जिंदा कारतूस भी किया जब्त

IMG 5541 jpeg

राजधानी में पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पटना के नौबतपुर पुलिस ने परसा गांव से अपराध की साजिश रच रहे 9 बदमाश को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से कई हथियार और जिंदा कारतूस के अलावा चोरी के बाइक और 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान प्रवीण राज उर्फ छोटू, मोहित राज उर्फ मोहित कुमार, शिवम कुमार, शुभम कुमार उर्फ शाही, अतुल राज, अमन राज, प्रिंस राज, संजय कुमार, राजा कुमार सभी लोग पटना के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इस संबंध में डीएसपी टू दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि परसा गांव में अमन कुमार के घर पर कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेकेफिराकमेंहै। जिसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया।