भागलपुर : पिछले दिनों बबरगंज थाना क्षेत्र में भाजपा नेता सह पार्षद पति शशि मोदी पर अपराधियों ने हमला कर दिया था। इसके बाद शशि मोदी बुरी तरह से घायल हो गए थे ।आनन -फानन में इलाज के लिए शशि मोदी को स्थानीय लोग एवं पुलिस के द्वारा जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। जहां अभी शशि मोदी का इलाज जारी है ।
इसके बाद शशि मोदी के पिता ने 17 नामजद अभियुक्त बनाया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बेगूसराय थाना क्षेत्र से लोदीपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले फुट्टो यादव उर्फ रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है इसको लेकर डीएसपी 2 राकेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि गणेश पूजा मेला के दौरान कुछ युवक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहा था इसी का विरोध शशि मोदी के द्वारा किया गया था।
जिसके बाद गुस्से में आकर सभी युवक ने मिलकर शशि मोदी पर हमला किया था। इसके बाद डिआईयु की टीम और बबरगंज थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है और सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।