हाजीपुर के RN कॉलेज में बीबीए के चार छात्रों को पुलिस ने शराब पार्टी करते पकड़ा, भेजा गया जेल

HajipurHajipur

हाजीपुर के राज नारायण महाविद्यालय के बीबीए संकाय के चार छात्र शराब के नशे में गिरफ्तार किये गए थे। शराब पार्टी किये जाने की सूचना RN कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस को दिया था। गिरफ्तार किए गए छात्र बीबीए संकाय के फिफ्थ सेमेस्टर के दो छात्र है जबकि फर्स्ट सेमेस्टर के दो छात्र है। चारों छात्रों को नगर थाने की पुलिस अधिकारी ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार छात्र जीतन कुमार, सत्यम कुमार,हर्ष कुमार और राहुल कुमार है जो कि सभी हाजीपुर के ही रहने वाले हैं। चारो छात्र शराब के नशे में थे। एक तरफ कॉलेज में एग्जाम चल रहा था वही दूसरे तरफ चार छात्र मिलकर शराब पार्टी कर रहे थे। यह लोग लगातार शराब पार्टी कर रहा था जिसको लेकर प्रिंसिपल भी परेशान थे।

गिरफ्तार छात्र के पास से शराब की बोतल साथ साथ खाने पीने का समान भी बरामद किया गया है।  पूर्व में इनलोगो के द्वारा कालेज के स्टूडेंट के साथ गंदी गंदी गालियां भी देने का मामला प्रकाश में आया था। ये सब छात्र कालेज के आस पास के ही रहने वाले है। प्राचार्य रवि कुमार वर्मा के द्वारा नगर थाने को पुलिस को सूचना देने पर इन लोगों को गिरफ्तार किया गया

कुछ छात्रों के द्वारा यह बतलाया गया कि ये लोग नए छात्र के साथ जबरदस्ती की रैंगिंग व छेड़खानी जैसे मामले बराबर करते है और सही से पढ़ने भी नही देते है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Related Post
Recent Posts
whatsapp