पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गोकशी के आरोपियों को पकड़ा, हथियार भी हुए बरामद

GridArt 20230825 184730137

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद गाय काटने के आरोपी 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, एनकाउंटर में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया। मेरठ के वरिष्‍ठ एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शुक्रवार को कहा कि पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम फिरोज पुत्र अनीस उर्फ गोला बताया है, जबकि गिरफ्तार किये गये दो अन्य बदमाशों के नाम इरशाद व रहीमुद्दीन उर्फ टोपी हैं। सभी गिरफ्तार बदमाश दौराला थाना क्षेत्र के ग्राम रूहासा निवासी हैं।

बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचा ली सब इंस्पेक्टर की जान

सजवाण ने बताया कि शुक्रवार तड़के पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वॉन्टेड बदमाश फिरोज अपने तीन अन्य साथियों के साथ दौराला गंग नहर पुल के पास मौजूद है जहां उसने काटने के लिए एक गाय बांध रखी है। सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर नेपाल सिंह पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर पहुंचे, जहां उन्होंने आरोपियों को गोकशी की तैयारी करते देखा। SSP ने बताया कि मौके पर गोकशी के लिए हथियार भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तभी एक बदमाश ने नेपाल सिंह पर गोली चला दी लेकिन बुलेटप्रुफ जैकेट होने के कारण वह बच गए।

झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला एक बदमाश

SSP ने बताया कि पुलिस ने जवाबी गोलीबारी की जिसमें फिरोज घायल हो गया। पुलिस ने मौके से फिरोज और दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और तमंचा समेत अन्य हथियार जब्त कर लिए। उन्होंने बताया कि एक बदमाश झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग निकला, जिसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सजवाण ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों और फरार बदमाश के खिलाफ IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास), 34 (साझा मंशा से किया गया अपराध) और गोवध निवारण अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.