Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पुलिस जवान की पीट-पीटकर हत्या, गुस्साए लोगों ने हाईवे किया जाम

BySumit ZaaDav

जुलाई 29, 2023
GridArt 20230729 163510190

बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। आए दिन अपराधी खुलेआम घूम रहे है।मुजफ्फरपुर जिले के कांटी इलाके के छपरा धर्मपुर गांव में में बिहार पुलिस के बीएमपी जवान विपेद्र कुमार सिंह की जमीनी विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

वहीं, हत्या के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों ने हाईवे जामकर हंगामा किया है। आगजनी करते हुए घंटो तक जाम रखा, उसके बाद डीएसपी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में भारी सुरक्षा बल के काफी समझाने और आश्वासन देने के बाद हाईवे को खाली कराया गया।

पूरे मामले को लेकर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने बताया कि घर के पास ही शव बरामद हुआ है। परिजनों ने बताया है कि पाटीदार में जमीनी विवाद था इसी को लेकर सुबह में हमला कर दिया गया था। जिससे इनकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को भेजा जा रहा है, यह बिहार पुलिस के जवान थे घटना में संलिप्त लोगों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *