गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 लोग गिरफ्तार

GridArt 20230717 111951416

कुख्यात गैंगेस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इसके गैंग से जुड़े 4 लोगों को गिरफ्तार किया है और इनका पाकिस्तान के साथ ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया है। इस मामले में बठिंडा एसएसपी गुलनीत खुराना का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, ‘गोल्डी बराड़-लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े 4 सदस्यों को कल एजीटीएफ और बठिंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया। जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे ड्रोन की मदद से पाकिस्तान से ड्रग्स लाते थे। 270 ग्राम हेरोइन, 1 हथियार बरामद. आगे की जांच जारी है।

जून में लॉरेंस के भाई ने मांगी थी वसूली

बीते महीने खबर सामने आई थी कि लॉरेंस बिश्नोई का भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई जो पहले कनाडा और अब केलिफोर्निया में छुपा है, वहां से उसने बीते महीने दिल्ली के एक बिजनेसमैन को 5 करोड़ की फिरौती की कॉल की है। अनमोल बिश्नोई ने बिजनेसमैन को रंगदारी के लिए जो कॉल किए हैं, उनकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है।

अनमोल बिश्नोई अपना रहा गोल्डी बराड़ का पैंतरा

सेंट्रल एजेंसियों के सूत्रों से खबर मिली है कि अब विदेशी धरती पर पकड़े जाने के डर से अनमोल बिश्नोई ने भी वही पैंतरा अपनाया है जो कुछ महीने पहले गोल्डी बराड़ ने अपनाया था। बता दें कि अनमोल बिश्नोई ने भी कैलिफोर्निया में राजनीतिक शरण के लिए वहां की अदालत से गुहार लगाई है, जिससे वो भारत की एजेंसियों के चुंगल में फंसकर भारत ना आ पाए। गौरतलब है कि लॉरेंस और गोल्डी कुख्यात गैंगेस्टर हैं, जिन पर कई मामले चल रहे हैं।

Kumar Aditya: Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.