राजधानी पटना के पॉश इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग से दहशत मच गई। कंकड़बाग के रामलखन पथ पर अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए घर में छूपे हुए है।
सदर डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद है और अपराधियों की घेराबंदी कर दी। मिली जानकारी के अनुसार कंकड़बाग के रामलखन पथ स्थित पीसी कॉलोनी में दिनदहाड़े फायरिंग की दहशत मच गई। पुलिस ने अपराधियों को सरेंडर करने को कहा था अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस जवाबी कार्रवाई कर रही है।
बताया जा रहा है कि तीन-चार बदमाश घर में छिपे हुए हैं। वे जिस घर में छिपे हैं वो किसी उपेंद्र सिंह नाम के शख्स का है। मौके पर STF की टीम भी पहुंची है। चार थानों की पुलिस ने घर को चारो तरफ से घेर लिया है। माइक के जरिए पुलिस टीम बदमाशों को सरेंडर करने की अपील कर रहे हैं।