बिहार एस.टी.एफ. के तरफ से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है. मुजफ्फरपुर का चर्चित आशुतोष शाही हत्या कांड के मुख्य आपराधी प्रदुमण शर्मा उर्फ़ मंटु को गिरफ़्तार कर लिया गया है. साथ ही शूटर गोविन्द कुमार शर्मा को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ मुजफ्फरपुर नगर थाना में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज़ था. एस.टी.एफ. टीम ने तमिलनाडु के रामेश्वरम से गिरफ्तार किया है।
मंटू शर्मा के खिलाफ मुजफ्फरपुर और पटना ज़िला के कई थानों में हत्या और रंगदारी के 15 मुक़दमे दर्ज़ है. बता दें कि अभी मुजफ्फरपुर के आशुतोष शाही हत्या कांड में गिरफ्तार किया गया है. मंटू अपने साथी के साथ तमिलनाडु में छुपा था. बाकि के साथियों के तलाश में टीम अन्य राज्यों में छपा मर रही है।
बता दें की मंटू छपरा जिला के परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर का रहने वाला है. गिरफ़्तारी कर दोनों अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार लाया जा रहा है. पुलिस में दोनों अपराधियों पर मुजफ्फरपुर नगर थाना में धारा 302 ,307 ,379 120 (बी) के साथ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज़ किया था।