Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मुहर्रम के लिए पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक अलर्ट, इन रास्तों पर यातायात रहेगा प्रभावित

ByKumar Aditya

जुलाई 29, 2023
GridArt 20230729 114517085 scaled

मुहर्रम जुलूस को मद्देनजर दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शुक्रवार और शनिवार 28/29 जुलाई की शाम से यह डायवर्जन प्लान प्रभावी हो जाएगा। यात्रियों से अनुरोध है कि सड़क पर निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को जरूर जान लें। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात रूट की जानकारी साझा की है जिसमें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लोग कैसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।

पश्चिमी दिल्ली से

शंकर रोड-तालकटोरा रोड-अशोक रोड-सी-हेक्सागन-तिलकमार्ग-दीनदयाल उपाध्याय मार्ग का प्रयोग करके दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं। शंकर रोड-मदर टेरेसा क्रिसेंट- तीन मूर्ति मार्ग-अकबर रोड-सी-हेक्सागन-तिलक मार्ग-डॉ. दिनेश नंदिनी डालमिया चौक-दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का प्रयोग करके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकता है। रोहतक रोड-रानी झांसी रोड-बुलेवार्ड रोड-आईएसबीटी-रिंगरोड-राजघाट चौक-जवाहर लाल नेहरू मार्ग से भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं।

दक्षिणी दिल्ली से

जनपथ-फिरोजशाह रोड-मंडी हाउस तक जाकरया तो-बाराखंभा-रंजीत सिंह मार्ग-जवाहर लाल नेहरू मार्ग और अजमेरी गेट साइड या सिकंदरा रोड-ड़ॉ। दिनेश नंदिनी डालमिया चौक-लाला राम चरण अग्रवाल चौक, या फिर बीएसजेड मार्ग-जवाहरलाल नेहरू मार्ग या डीडीयू मार्ग- भवभूति मार्ग से पहुंच सकते हैं।

बंद रहेंगे ये मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि ताजिया जुलूस के मद्देनजर मथुरा रोड, मां आनंदमयी मार्ग, महरौली-बदरपुर रोड, रोड नंबर 56 (आनंद विहार टर्मिनस के सामने), रोड नंबर 66 (वजीराबाद की ओर) पंखा रोड, पालम, डाबड़ी रोड, जखीरा फ्लाईओवर से इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन (बीर बंदा बहादुर सिंह मार्ग) और नजफगढ़ रोड (जखीरा से किशनगंज) आद पर जुलूस के कारण यातायात प्रभावित रहेगा।

अरबिंदो चौक

तुगलक रोड पर आने वाली और केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड़- क्यू प्वाइंट-मानसिंह रोड- मौलाना आजाद रोड पर डायवर्ट कर दिया जाएगा और विज्ञान भवन पर रोक दिया जाएगा। साथ ही वापसी में जनपथ के रास्ते इसे भेजा जाएगा।

अरबिंदो मार्ग 

जब जुलूस गोलमेथी के चारों ओर पहुंचेगा, अरबिंदो मार्ग पर आने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग की ओर मोड़ दिया जाएगा। वहीं जब जुलूस R/A तुगलक रोड पर पहुंचेगा तो आईएनए से सफदरजंग फ्लाईओवर के नीचे मोडकर समाप्त कर दिया जाएगा और वहीं से वापस कर दिया जाएगा।

साउथ एंड/पृथ्वीराज रोड

जब जुलूस R/A गोल मेथी पर पहुंचेगा तब R/A तुगलक रोड़ की ओर किसी भी बस को आने जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। क्यू प्वाइंट से औरंगजे रोड पर आने वाली बसों को पृथ्वीराज रोड की ओर मोड दिया जाएगा। सम्राट होटल से R/A तुगलक रोड के लिए आने वाली बसों को R/A कौटिल्य मार्ग-मदर टेरेसे क्रीसेंट-R/A आरएमएल अस्पताल की ओर मोड दिया जाएगा।

जब जुलूस R/A तुगलक रोड पर पहुंचेगा तब बसों को साउथ एंड-पृथ्वीराज रोड से अरबिंदों चौक तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्हें मैक्समूलर मार्ग, लोधी रोड, भीष्म पितामह मार्ग की ओर मोड़ दिया जाएगा और आगे दक्षिण की ओर ले जाया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *