भागलपुर। तिलकामांझी थाना क्षेत्र में स्थित रेस्टोरेंट में लाइसेंस जांच के लिए पहुंचे थानेदार ने वहां के स्टाफ को थप्पड़ मार दिया। घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है। फुटेज में दिख रहा है कि पुलिस जांच के लिए रेस्टोरेंट के अंदर घुसी है। उसी दौरान तिलकामांझी थानेदार शंभू पासवान भी अंदर पहुंचे। उन्होंने काउंटर पर स्टाफ से कुछ पूछा और उसी दौरान उसे थप्पड़ मार दिया। स्टाफ का कहना है कि लाइसेंस के बारे में पूछने पर उसने कहा कि भैया से पूछते हैं। इतना कहते ही थानेदार ने थप्पड़ मार दिया। थानेदार ने कहा कि संचालक के पास लाइसेंस नहीं है। पूछताछ में लाइसेंस को लेकर सही जानकारी नहीं देने पर उन्होंने हाथ चलाया।
भागलपुर के तिलकामांझी में थानेदार ने रेस्टोरेंट के स्टाफ को मारा थप्पड़
Related Post
Recent Posts