Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

बिहार के कटिहार में पुलिस ने चलाई गोलियां, तो मंत्री ने लोगों की मौत पर क्या कहा?….

BySumit ZaaDav

जुलाई 27, 2023
GridArt 20230727 144254175

कटिहार में बिजली की मांग को लेकर कल असामाजिक तत्वों ने विभाग के कार्यालय पर प्रदर्शन के दौरान पथराव कर दिया था. जिसके बाद पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई गई थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. जिसके बाद से ही बिहार सरकार पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

वहीं, अब इस मामले में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने बाड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि लोग अगर बदमाशी करेंगे तो पुलिस क्या करेगी लाठी और गोली तो चलाएगी ही उनके इस बयान के बाद अब बवाल होना तय माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि बरसात में ट्रिपिंग की घटना तो होते ही रहती है. इस समस्या को सुधारने के लिए लगातार प्रयाश भी किये जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह समस्या भारत सरकार का जो पूर्णिया में ग्रिड है. उसमें कुछ प्रॉब्लम चल रहा था. जिसको 2 दिन पहले ठीक भी कर लिया गया था, लेकिन इसी बीच कुछ लड़कों ने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया।

मंत्री ने कहा इस हंगामे के बाद ही पुलिस को वहां कार्रवाई करनी पड़ी, लेकिन उनसे जब सवाल पूछा गया कि क्या गोली चला जाना न्याय संगत था तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि पूरे मामले को विभाग देख रहा है. इस मामले में डीएम और एसपी से रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने के बाद ही ये पता चलेगा कि किस की गलती थी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर लोग बदमाशी करेंगे तो पुलिस क्या करेगी लाठी और गोली तो चलाएगी ही ना उन्हें भीड़ को काबू में करना था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *