तनिष्क शोरुम लूटकांड मामले में पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठाया, नेपाल तक हो रही छापेमारी

Tanishq Showroom LootTanishq Showroom Loot

तनिष्क शोरुम में हुए करीब दो करोड़ रुपए के आभूषण लूटकांड में पूर्णिया पुलिस मामले का उद्भेदन करने के लिए लगातार अनुसंधान को आगे बढ़ा रही है. पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र में 26 जुलाई को हुए लूटकांड में अब तक पांच लोगों को संदेह के आधार पर पुलिस ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. पूर्णिया पुलिस की ओर से रविवार को बताया गया कि अबतक के अनुसंधान / जाँच से अभियुक्तों का नेपाल की ओर भागने का संदेह प्रतीत हो रहा है. वहीं अभियुक्तों के Entry तथा Exit Point का पता लगा लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि घटना घटित होने के कुछ ही समय के बाद पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र ने  घटनास्थल पर पहुँच कर घटना के हर एक बिन्दु पर जाँच किया. पुलिस द्वारा अभियुक्तों के भागने के रास्ते की पहचान कर ली गई है। इस रास्ते पर अभियुक्त के भागने के कई सबूत मिले है जिसके आधार पर कई अपराधकर्मीयों की पहचान कर ली गई है तथा इसके आधार पर छापेमारी की जा रही है।

कांड के उद्भेदन में सहयोग हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक पूर्णिया क्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक अररिया एवं पुलिस अधीक्षक कटिहार को निर्देशित किया गया है। वर्त्तमान में पूर्णिया पुलिस की पाँच टीम तथा STF की पाँच टीम बनायी गयी है जो राज्य के अन्दर एवं राज्य के बाहर अलग अलग बिन्दुओं पर लगातार काम कर रही है।

साथ ही पुलिस द्वारा पूर्णिया शहर में लगे CCTV कैमरों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के बारे में सूचना देने तथा उस जानकारी पर अभियुक्त की पहचान / गिरफ्तारी होने पर सूचना देने वाले को पुलिस मुख्यालय के द्वारा तीन लाख रूपया का ईनाम देने की घोषणा की गयी है।

सूचना देने के लिए मोबाईल नंबर 8935980965 जारी किया गया है तथा सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गुप्त रखा जाएगा। पुलिस ने दावा किया है कि कांड का जल्द ही उद्‌भेदन कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पहले ही पुलिस ने आरोपियों की तस्वीर जारी की है.

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts
whatsapp