पटना में पुलिस ने 6 लाख रूपये कीमत की स्मैक किया बरामद, 7 तस्करों को किया गिरफ्तार

Smack Arrest jpg

 बिहार में शराबबंदी के बाद सूखे नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 6 लोगों को नशे की भारी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 6 लाख रूपये कीमत की स्मैक को बरामद किया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए सदर एएसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पटना के राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के मसौढ़ी मोर से एक लग्जरी कार और होंडा साइन बाइक से कुल 6 लोगों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है। जिसके पास से लगभग 500 ग्राम स्मैक बरामद किया है।

एएसपी सदर ने कहा कि इन नशे के कारोबारियों के गिरफ्तारी और पूछताछ में इस गैंग के सरगना हिमांशु कुमार उर्फ बिट्टू को मुंगेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने कुल 7 नशे के सौदागरों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पकड़ में आए दो नशे के कारोबारी जेनरल कंप्टीशन के तैयारी करने वाले है। इन लोगो का सॉफ्ट टारगेट स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निशाने पर होते थे। फिलहाल इस मामले में सरगना सहित नशे के गिरफ्तार सौदागरों से पूछताछ जारी है।

Rajkumar Raju: 5 years of news editing experience in VOB.
Recent Posts