NationalTrending

इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामले में पुलिस ने ‘अज्ञात’ लोगों के खिलाफ की FIR दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में दिल्ली पुलिस ने ‘‘अज्ञात’’ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि एक पुलिस अधिकारी की शिकायत पर तुगलक रोड पुलिस थाने में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3 (जीवन या संपत्ति को खतरे में डालने वाला विस्फोट करने का दंड) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइल के दूतावास के पास मंगलवार शाम को एक विस्फोट हुआ था। घटनास्थल से इजराइली राजदूत को ‘‘अभद्र’’ भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया था। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था।

मंगलवार को मिली थी ब्लास्ट की सूचना

वहीं, दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है, जिसमें घटना से ठीक पहले वहां से गुजरने वाले लोगों से पूछताछ की गई. इसके अलावा पृथ्वी राज रोड और अब्दुल कलाम रोड से गुजरने वाले सभी टैक्सी और ऑटो चालकों से भी गहन पूछताछ की गई है. मंगलवार को दिल्ली पुलिस के पास फोन आया था कि चाणक्यपुरी डिप्लोमैटिक एन्क्लेव में इजरायली दूतावास के पास ‘विस्फोट’ की आवाज सुनी गई है, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर ऐसा कुछ भी नहीं मिला है.

दूतावास के बाहर खड़े गार्ड ने किया था दावा

धमाके की आवाज इजराइल दूतावास के पास खड़े सुरक्षा अधिकारी ने सुनी थी, जिसके बाद उन्होंने एफएसएल टीम के एक अधिकारी को इसकी जानकारी दी. दिल्ली स्पेशल सेल, डॉग स्क्वॉड और एनआईए के अधिकारियों ने इजराइल दूतावास के बाहर जांच की. दिल्ली पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद दो ‘संदिग्धों’ को ट्रेस किया है. हालांकि अधिकारियों ने इसमें दोनों की संलिप्तता की पुष्टि नहीं की है. फिलहाल पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों की जांच जारी है.


Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Discover more from Voice Of Bihar

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading